मदर्स डे पर विशेष भेंट इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उनकी अ
बस एक माँ है जो मुझ से कभी ख़फ़ा नहीं होती
Comments
इस ब्लॉगको ज्वाइन करके आपने मेरी इच्छा को भी सम्मान दिया है और मुझे यह मौक़ा भी दिया है कि अब मैं आपको ज्यादा पढ़ सकूंगा .
मैं आपका शुक्रगुज़ार हूँ आपकी आमद के लिए भी और इतनी प्यारी रचना के लिए भी .
सुस्वागतम .
@ कविता जी ! काफी दिनों बाद आपकी टिप्पणी मिली जबकि हमारी ख्वाहिश है कि आप भी इस अभियान में एक लेखिका के तौर पर हिस्सा लें .
शुक्रिया.
@shikha ji- thanks ....aaj pahli baar kisi ne mere naam ki tareef ki hai.... :)