Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 'मां ने पाला अपनी गोद में और आग में दम तोड़ दिया'

शराब पीने से रोका तो मां को जिंदा जलाया Mother in fire

सोनीपत (ब्यूरो) । गांव शामड़ी में एक शराबी युवक ने अपनी मां पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। मां का क़सूर सिर्फ़ इतना था कि उसने रात को शराब के नशे में धुत होकर आए बेटे को शराब पीने से मना किया था। पुलिस न पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर आरोपी गिरफ़्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसर सोमवार सुबह करीब चार बजे गांव शामड़ी निवासी राजकुमार ने अपनी मां सुनहरी देवी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया। चचेरे भाई सुल्तान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि राजकुमार शराब पीने का आदी है और रोज़ाना शराब पीकर घर आता है। इसी बात को लेकर उसका अपनी मां सुनहरी देवी के साथ विवाद रहता था। पिछले दिनों राजकुमार के साले की मौत होने के कारण उसकी पत्नी मायके गई हुई है। सुल्तान के अनुसार रविवार रात राजकुमार फिर से शराब के नशे में धुत होकर आया तो अपनी मां के साथ कहा सुनी हो गई। रात को तो वह सो गया, लेकिन सुबह क़रीब चार बजे उठकर उसने अपनी मां पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। महिला की चीख़ें सुनकर आस-पास के लोग मौक़े पर पहुंचे औ...