छोटे बच्चों में होमवर्क की आदत डालना टेढ़ी खीर है। कई बार अभिभावक
इस गुमान में रहते हैं कि समय आने पर बच्चा खुद ही होमवर्क के प्रति
संजीदा हो जाएगा। उनका ऐसा सोचना सरासर गलत है क्योंकि 3-4 साल की
उम्र ही वो सही समय है जब बच्चे में दिनचर्या की दूसरी चीजें सिखाने
के साथ उनमें होमवर्क करने की आदत भी डाली जा सकती हैं। आजकल छोटी
कक्षाओं में भी सिलेबस बहुत ज्यादा है और होमवर्क का दवाब भी इतना
अधिक है कि बच्चे को पढ़ाने के लिए मां-बाप को स्वयं पढऩा पढ़ता है।
ऐसे में छोटी उम्र में ही होमवर्क करने की आदत डाली जाए तो बच्चे और
माता पिता दोनों के लिए सुविधाजनक होता है। बच्चों में होमवर्क की आदत
कैसे डेवलप की जाए इस बारे में बता रहे हैं मनोवैज्ञानिक डा.पुल्कित
शर्मा- टाइम-टेबल जरूरी बच्चे में होमवर्क कराने की शुरुआत कर रही है
तो सबसे पहले एक समय निर्धारित कर लें और रोज उसी टाइम में होमवर्क
करवाने बैठें। छोटे बच्चों को होमवर्क में ड्राइंग में रंग भरना या
अल्पाबेट लिखने जैसे काम मिलते हैं जो इनके लिहाज से काफी मुश्किल
हैं। इसलिए उनके गलती करने पर भी उनको डांटे नहींबल्कि पेशेंस के साथ
समझाएं। दिन में भले ही आप पूरे समय उनके साथ न रह पाती हों, पर
होमवर्क करवाते समय उनको पूरा वक्त दें वो भरपूर अटेंशन के साथ उनके
साथ रहें। प्यार से समझाएं अक्सर बच्चों को लगता है कि बच्चों को ही
होमवर्क करना पड़ता है जबकि बड़े कितने मजे में रहते हैं। उनको प्यार
से समझाएं कि बड़े होने के बाद तो ज्यादा होमवर्क करना पड़ता है। उनको
बताएं कि सिर्फ नोटबुक में कुछ लिखने या प्रोजेक्ट बना लेने को ही
होमवर्क नहीं कहते। किसी भी काम को करने में लिए जो भी तैयारी करते
हैं उसे होमवर्क कहते हैं। आप चाहे तो खिलाडिय़ों की घंटों की मेहनत
या किसी क्रियेटिव काम जैसे कार्टून फिल्म बनाने के पीछे लगने वाली
मेहनत को आसान शब्दों में समझा सकती हैं। समय पर पूरा करवाएं आजकल
छोटे बच्चों को भी स्कूल काफी सारा होमवर्क दे देते हैं जिसे समय पर
करवाने की जिम्मेदारी मां-बाप के की होती है। उचित यही होगा कि रात्रि
को सोने से पहले ही बच्चों का होमवर्क पूरा करवा दें। इससे दो लाभ
होंगे। पहला तो ये कि सुबह आप घर के कामकाज या ऑफिस की तैयारी के लिए
फुर्सत में रहेंगी और दूसरा ये कि बच्चे भी तनावमुक्त हो कर नींद
लेंगे और आप भी। फ्रेंड्स हों साथ अगर आपका बच्चेा आपकी तमाम कोशिशों
के बाद भी होमवर्क में रुचि न ले रहा हो तो होमवर्क को फन में तब्दील
करने के लिए आसपास रहने वाले उसके हमउम्र दोस्तों को अपने घर बुला लें
और उनको आपके घर पर ही अपनी पढ़ाई करने को कहें। आपका बच्चा बाकी
हमउम्र बच्चों को पढ़ाई करता देखेगा तो खुद भी पढऩे लगेगा। छोटे
बच्चों के साथ होमवर्क करते समय साथ रहें। हालीडे में होमवर्क अगर
हॉलिडे होमवर्क मिला है तो बच्चे को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर
होमवर्क करवाएं। होमवर्क को पूरी छुट्टियों के दौरान बांट दें कि
रोजाना कितना-कितना करना है, वरना बच्चे को समझ नहीं आता कि कितना
होमवर्क हो गया और कितना रह गया। कभी भी बच्चे का होमवर्क खुद न करें।
इससे बच्चा आलसी हो जाएगा और अपने काम की अहमियत कभी नहीं समझेगा।
ध्यान रखें कि छुट्टियां खत्म होने से कुछ दिन पहले होमवर्क जरूर खत्म
हो जाए। हेल्दी हो फूड हेल्दी फूड खाने से उनका दिमाग विकसित होगा और
पढऩे व होमवर्क करने की स्टेमिना बढ़ेगी। बच्चे में खाने की अच्छी आदत
विकसित करना चाहती हैं तो उनमें खाने की नकल करने की प्रवृत्ति डालें।
होमवर्क से पहले कुछ भी हैवी खाने को न दें वरना होमवर्क करते समय
बच्चे को झपकी आ सकती है।
Source : http://www.aparajita.org/read_more.php?id=56&position=2
Comments
RECENT POST - मेरे सपनो का भारत