4 बेटों की मौत, अंतिम इच्छा के लिए पिता ने श्मशान में काटा केक…!
धवल पटेल,सूरत। गुजरात,बर्थडे मनाने गोवा पहुचें शहर के चार युवकों सहित ड्राईवर की गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना अगासियम बायपास हाईवे के नजदीक हुई। चारों युवक प्राईवेट टैक्सी से बायपास से गुजर रहे थे, तभी दूसरी तरफ से आ रही टाटा मोबाइल कार से भिड़ंत हो गई। टैक्सी में सवार सूरत के चार युवकों सहित ड्राईवर की मौत हो गई। जबकि टाटा मोबाइल काड्राईवर गंभीर रूप से घायल है।चारों युवकों की उम्र 22 से 23 वर्ष के बीच थी और ये एक दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट करने गोवा पहुंचे थे। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ सुराणा, रौनक गोती, गौरव तातेड, रोहित जैन और ड्राईवर जहीर अब्बास के रूप में हुई है।सूरत के ये चारों युवक टेक्सटाइल के बिजनेस से जुड़े हुए थे। गुरुवार को शहर के कापड बाजार में इन युवाओं कीमौत के समाचार से मातम पसर गया।रोहित का 16 अगस्त को जन्मदिन था। इसलिए दोस्त रोहित का बर्थडे सेलीब्रेट करने गोवा गए थे। परिजनों ने भी खुशी-खुशी इसकी सहमति दे दी थी। लेकिन जन्मदिन से पहले ही रोहित को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया।शुक्रवार सुबह जब रोहित का शव श्मशान गृह ले जाया गया, तब परिजनों ने उसकी अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए यहीं केक मंगाकर कटवाया और हैप्पी बर्थडे टू रोहित कहते हुए उसे अंतिम विदाई दी। यह दृश्य देख यहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
Source : http://maunews.in/4-%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%A4%E0%A4%85%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AE-%E0%A4%87%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9B%E0%A4%BE-%E0%A4%95/
Comments
किन्तु केक क्यूँ काटते, कटते अंग तमाम |
कटते अंग तमाम, ड्राइवर भी मर जाता |
ताम-झाम बेकाम, केक क्या कोई खाता |
टी वी फोटो शूट, नया करने की चाहत |
नहीं हजम हो बात, मौत पर रविकर आहत ||
अनहोनी दुर्घटना
परिवार के सदस्यों के दुःख ने सहभागिनी
सादर
भगवान उन भाइयो की आत्मा को
शांति दे