Skip to main content

शादी के लिए होती है महिलाओं की खरीद-फरोख्त Women as animal

women-sold.jpg
शादी के लिए होती है महिलाओं की खरीद-फरोख्त
जयपुर।। राजस्थान में महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने वाले मानव तस्कर किस हद तक सक्रिय हैं, इसका बड़ा खुलासा हुआ है। पाली के 47 वर्षीय गोरधन लाल ने 3 महीने के अंदर 3 शादियां कीं, लेकिन उनकी तीनों ही दुल्हन छोड़ कर भाग गईं। जीवन बसाने की कोशिश में उन्होंने मानव तस्करी करने वाले गैंग का सहारा लिया था। उन्होंने तीनों शादियों के लिए गैंग को करीब ढाई लाख रुपये दिए।

पिछले 3 महीने में उन्होंने मानव तस्करी करने वाले गिरोह से 3 बार महिलाएं खरीदीं। शादी के कुछ दिन बाद ही तीनों गोरधन को छोड़ कर भाग गईं। पिछले हफ्ते ही तीसरी वाली महिला जब भागी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने ट्रेस कर रविवार को उस महिला को अजमेर से बरामद कर लिया और लाकर गोरधन लाल को सौंप दिया, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को अपनाने से इनकार कर दिया।

गोरधन लाल ने पाली के इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पुलिस उस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करे, जिसने उन्हें महाराष्ट्र से लाकर इस महिला को बेचा था।

इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि गोरधन लाल प्रताप नगर में जूतों की एक दुकान चलाते हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते हमसे संपर्क किया कि उनकी पत्नी मिसिंग है। उन्होंने शिकायत में बताया गया था कि वह अपनी पत्नी के साथ अजमेर जूते लेने गए थे। वहीं से वह भाग गई थीं।

अपनी शिकायत में गोरधन ने बताया है कि महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली नूरजहां से उन्होंने इस महिला को खरीदा था, जो उनकी तीसरी पत्नी बनी। नूरजहां से उसे जोधपुर की शाजिया ने मिलवाया था। गोरधन के मुताबिक जनवरी और फरवरी में मानव तस्करी करने वालों से उन्होंने 2 बार 2 औरतों को शादी के लिए खरीदा था। इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। महिलाओं की खरीद-फरोख्त यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल, असाम और उड़ीसा के पिछडे़ इलाकों से बड़ पैमाने पर की जाती है। 
Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12502340.cms

Comments

बहुत बढ़िया विचारणीय प्रस्तुति,....

MY RECENT POST काव्यान्जलि ...: कवि,...
sangita said…
sharm aati hae aese logon ke karan jo rishton ki chhichhaledar karte haen.
Unknown said…
mujhe to ye jan ke hairani hai ki police ko aurato ki kharid ke bare mein pata tha.. fir bhi unhone us mahila ko pakad kar wapad gordhan ko de diya...
Ramakant Singh said…
विचारणीय प्रस्तुति,....

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उनकी अ

माँ तो माँ है...

कितना सुन्दर नाम है इस ब्लॉग का प्यारी माँ .हालाँकि प्यारी जोड़ने की कोई ज़रुरत ही नहीं है क्योंकि माँ शब्द में संसार का सारा प्यार भरा है.वह प्यार जिस के लिए संसार का हर प्राणी भूखा है .हर माँ की तरह मेरी माँ भी प्यार से भरी हैं,त्याग की मूर्ति हैं,हमारे लिए उन्होंने अपने सभी कार्य छोड़े और अपना सारा जीवन हमीं पर लगा दिया. शायद सभी माँ ऐसा करती हैं किन्तु शायद अपने प्यार के बदले में सम्मान को तरसती रह जाती हैं.हम अपने बारे में भी नहीं कह सकते कि हम अपनी माँ के प्यार,त्याग का कोई बदला चुका सकते है.शायद माँ बदला चाहती भी नहीं किन्तु ये तो हर माँ की इच्छा होती है कि उसके बच्चे उसे महत्व दें उसका सम्मान करें किन्तु अफ़सोस बच्चे अपनी आगे की सोचते हैं और अपना बचपन बिसार देते हैं.हर बच्चा बड़ा होकर अपने बच्चों को उतना ही या कहें खुद को मिले प्यार से कुछ ज्यादा ही देने की कोशिश करता है किन्तु भूल जाता है की उसका अपने माता-पिता की तरफ भी कोई फ़र्ज़ है.माँ का बच्चे के जीवन में सर्वाधिक महत्व है क्योंकि माँ की तो सारी ज़िन्दगी ही बच्चे के चारो ओर ही सिमटी होती है.माँ के लिए कितना भी हम करें वह माँ

माँ की ममता

ईरान में सात साल पहले एक लड़ाई में अब्‍दुल्‍ला का हत्यारा बलाल को सरेआम फांसी देने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. इस दर्दनाक मंजर का गवाह बनने के लिए सैकड़ों का हुजूम जुट गया था. बलाल की आंखों पर पट्टी बांधी जा चुकी थी. गले में फांसी का फंदा भी  लग चुका था. अब, अब्‍दुल्‍ला के परिवार वालों को दोषी के पैर के नीचे से कुर्सी हटाने का इंतजार था. तभी, अब्‍दुल्‍ला की मां बलाल के करीब गई और उसे एक थप्‍पड़ मारा. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान कर दिया कि उन्‍होंने बलाल को माफ कर दिया है. इतना सुनते ही बलाल के घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. बलाल और अब्‍दुल्‍ला की मां भी एक साथ फूट-फूटकर रोने लगीं.