जयपुर।। राजस्थान में महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने वाले मानव तस्कर किस हद तक सक्रिय हैं, इसका बड़ा खुलासा हुआ है। पाली के 47 वर्षीय गोरधन लाल ने 3 महीने के अंदर 3 शादियां कीं, लेकिन उनकी तीनों ही दुल्हन छोड़ कर भाग गईं। जीवन बसाने की कोशिश में उन्होंने मानव तस्करी करने वाले गैंग का सहारा लिया था। उन्होंने तीनों शादियों के लिए गैंग को करीब ढाई लाख रुपये दिए।
पिछले 3 महीने में उन्होंने मानव तस्करी करने वाले गिरोह से 3 बार महिलाएं खरीदीं। शादी के कुछ दिन बाद ही तीनों गोरधन को छोड़ कर भाग गईं। पिछले हफ्ते ही तीसरी वाली महिला जब भागी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने ट्रेस कर रविवार को उस महिला को अजमेर से बरामद कर लिया और लाकर गोरधन लाल को सौंप दिया, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को अपनाने से इनकार कर दिया।
गोरधन लाल ने पाली के इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पुलिस उस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करे, जिसने उन्हें महाराष्ट्र से लाकर इस महिला को बेचा था।
इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि गोरधन लाल प्रताप नगर में जूतों की एक दुकान चलाते हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते हमसे संपर्क किया कि उनकी पत्नी मिसिंग है। उन्होंने शिकायत में बताया गया था कि वह अपनी पत्नी के साथ अजमेर जूते लेने गए थे। वहीं से वह भाग गई थीं।
अपनी शिकायत में गोरधन ने बताया है कि महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली नूरजहां से उन्होंने इस महिला को खरीदा था, जो उनकी तीसरी पत्नी बनी। नूरजहां से उसे जोधपुर की शाजिया ने मिलवाया था। गोरधन के मुताबिक जनवरी और फरवरी में मानव तस्करी करने वालों से उन्होंने 2 बार 2 औरतों को शादी के लिए खरीदा था। इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। महिलाओं की खरीद-फरोख्त यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल, असाम और उड़ीसा के पिछडे़ इलाकों से बड़ पैमाने पर की जाती है।
पिछले 3 महीने में उन्होंने मानव तस्करी करने वाले गिरोह से 3 बार महिलाएं खरीदीं। शादी के कुछ दिन बाद ही तीनों गोरधन को छोड़ कर भाग गईं। पिछले हफ्ते ही तीसरी वाली महिला जब भागी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने ट्रेस कर रविवार को उस महिला को अजमेर से बरामद कर लिया और लाकर गोरधन लाल को सौंप दिया, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को अपनाने से इनकार कर दिया।
गोरधन लाल ने पाली के इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पुलिस उस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करे, जिसने उन्हें महाराष्ट्र से लाकर इस महिला को बेचा था।
इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि गोरधन लाल प्रताप नगर में जूतों की एक दुकान चलाते हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते हमसे संपर्क किया कि उनकी पत्नी मिसिंग है। उन्होंने शिकायत में बताया गया था कि वह अपनी पत्नी के साथ अजमेर जूते लेने गए थे। वहीं से वह भाग गई थीं।
अपनी शिकायत में गोरधन ने बताया है कि महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली नूरजहां से उन्होंने इस महिला को खरीदा था, जो उनकी तीसरी पत्नी बनी। नूरजहां से उसे जोधपुर की शाजिया ने मिलवाया था। गोरधन के मुताबिक जनवरी और फरवरी में मानव तस्करी करने वालों से उन्होंने 2 बार 2 औरतों को शादी के लिए खरीदा था। इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। महिलाओं की खरीद-फरोख्त यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल, असाम और उड़ीसा के पिछडे़ इलाकों से बड़ पैमाने पर की जाती है।
Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12502340.cms
Comments
MY RECENT POST काव्यान्जलि ...: कवि,...