Skip to main content

महान संस्कृति, घटिया रिवाज Great Indian Culture

भारत के लोग चाहें तो अपने सिर पर गुलाबी रंग का बड़ा सा साफा बांधे यह कहते हुए शान से घूम सकते हैं कि वे एक महान संस्कृति के रक्षक हैं, पर संयुक्त राष्ट्र के डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक्स ऐंड सोशल अफेयर्स ने भारत और चीन को बेटियों के लिए दुनिया भर में सबसे खराब देश माना है। उसने 150 देशों में 40 बरसों के अध्ययन के आधार पर यह रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक यहां एक से पांच साल के बीच की उम्र करीब 75 फीसदी लड़कियां मौत के मुंह में चली जाती हैं।

पूरी दुनिया में बेटियों के साथ ऐसा और कहीं नहीं होता। ऐसा नहीं है कि यह समस्या पहले न रही हो, लेकिन आज के समाज में इसका स्तर हैरान करने वाला है। शिक्षा का स्तर बढ़ने से लड़के के मुकाबले लड़की को कमतर आंकने की प्रवृत्त जिस तरह से कम कम होनी चाहिए थी, वह संभव नहीं हो पाई। इसलिए यह देखना चाहिए कि आखिर हमारी सरकारी योजनाओं में खोट कहां है? पिछले तीन दशकों में यहां लिंगानुपात कम करने और बेटियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाई गईं हैं। उन्हें सही तरीके से लागू किया गया होता तो शायद यह हालत नहीं होती।

इसकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं, समाज की भी उतनी ही है। लेकिन दुखद यह है कि कालिदास के समय से बेटी को पराया धन मानने वाली प्रवृत्ति अब भी पूरी तरह से हमारे समाज में बदली नहीं है। समाज में जिस तरह से खान-पान, स्वास्थ्य और बर्ताव के मामले में बेटी को दूसरा दर्जा दिया जाता है, उससे यह जाहिर है कि इस पर काबू पाना आसान नहीं है। यह तभी संभव है जब हमारे दिमाग के सामंती जाले झड़ जाएं। इस दिशा में हिमाचल प्रदेश और झारखंड की सरकारों ने कुछ नई कोशिशें की हैं।

जहां हिमाचल में दो बेटियों के बाद स्थायी परिवार नियोजन उपाय कराने वाले सरकारी कर्मचारी को दोगुनी वेतन वृद्धि दी जाएगी, वहीं झारखंड में लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। ये सराहनीय कदम हैं। लाड़ली योजना सहित अनेक ऐसी योजनाएं देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी स्तर पर चल रही हैं। लेकिन यू। एन. की इस रिपोर्ट के बाद अब यह देखना भी जरूरी है कि इन्हें लागू कराने के लिए कैसे उत्साहजनक माहौल बनाया जाए।
Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/11715541.cms

Comments

आपके सुंदर विचारों से सहमत काश सभी प्रदेश लड़कियों को आगे लाने की योजनाये लाये....लाजबाब पोस्ट ..
MY NEW POST ...40,वीं वैवाहिक वर्षगाँठ-पर...
sangita said…
aapke vicharon ki samarthak hun,

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उनकी अ

माँ की ममता

ईरान में सात साल पहले एक लड़ाई में अब्‍दुल्‍ला का हत्यारा बलाल को सरेआम फांसी देने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. इस दर्दनाक मंजर का गवाह बनने के लिए सैकड़ों का हुजूम जुट गया था. बलाल की आंखों पर पट्टी बांधी जा चुकी थी. गले में फांसी का फंदा भी  लग चुका था. अब, अब्‍दुल्‍ला के परिवार वालों को दोषी के पैर के नीचे से कुर्सी हटाने का इंतजार था. तभी, अब्‍दुल्‍ला की मां बलाल के करीब गई और उसे एक थप्‍पड़ मारा. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान कर दिया कि उन्‍होंने बलाल को माफ कर दिया है. इतना सुनते ही बलाल के घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. बलाल और अब्‍दुल्‍ला की मां भी एक साथ फूट-फूटकर रोने लगीं.

माँ को घर से हटाने का अंजाम औलाद की तबाही

मिसालः‘आरूषि-हेमराज मर्डर केस’ आज दिनांक 26 नवंबर 2013 को विशेष सीबीाआई कोर्ट ने ‘आरूषि-हेमराज मर्डर केस’ में आरूषि के मां-बाप को ही उम्रक़ैद की सज़ा सुना दी है। फ़जऱ्ी एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए डा. राजेश तलवार को एक साल की सज़ा और भुगतनी होगी। उन पर 17 हज़ार रूपये का और उनकी पत्नी डा. नुपुर तलवार पर 15 हज़ार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों को ग़ाजि़याबाद की डासना जेल भेज दिया गया है। डा. नुपुर तलवार इससे पहले सन 2012 में जब इसी डासना जेल में बन्द थीं तो उन्होंने जेल प्रशासन से ‘द स्टोरी आॅफ़ एन अनफ़ार्चुनेट मदर’ शीर्षक से एक नाॅवेल लिखने की इजाज़त मांगी थी, जो उन्हें मिल गई थी। शायद अब वह इस नाॅवेल पर फिर से काम शुरू कर दें। जेल में दाखि़ले के वक्त उनके साथ 3 अंग्रेज़ी नाॅवेल देखे गए हैं।  आरूषि का बाप राकेश तलवार और मां नुपुर तलवार, दोनों ही पेशे से डाॅक्टर हैं। दोनों ने आरूषि और हेमराज के गले को सर्जिकल ब्लेड से काटा और आरूषि के गुप्तांग की सफ़ाई की। क्या डा. राजेश तलवार ने कभी सोचा था कि उन्हें अपनी मेडिकल की पढ़ाई का इस्तेमाल अपनी बेटी का गला काटने में करना पड़ेगा?