BBC सुनने में यह बात अजीब-सी लग सकती है, लेकिन पोलैंड के वैज्ञानिकों का दावा है कि अगर पति और पत्नी एक ही शहर के हैं तो उनके बच्चे का कद नाटा रहेगा। अगर आपको लंबा बच्चा चाहिए तो यह सुनिश्चित कीजिए कि आपकी पत्नी या पति आप के शहर से दूर के शहर के हों। पोलैंड के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पता लगाया है कि अगर मियाँ-बीवी एक ही शहर के हैं तो उनके बच्चे दूर रहने वाले माता-पिता के बच्चों से नाटे होते हैं। सारा खेल जेनेटिक्स का है। शोध के अनुसार अलग अलग क्षेत्रों में पैदा हुए माता पिता की जीन्स में एक ही शहर में पैदा हुए मियाँ-बीवी की तुलना में कम समानता होती है। यह शोध पोलिश अकादमी ऑफ साइंस के मानव विज्ञान संस्थान के डेरियूज डेनेल ने किया है। उन्होंने लाइव साइंसेस में प्रकाशित लेख में लिखा है कि ज्यादा अनुवांशिक विविधता से बच्चों का शरीर अन्य बच्चों की तुलना में ज्यादा असरदार तरीके से काम करता है। माता-पिता की सामाजिक आर्थिक स्थिति से भी फर्क शोध के मुताबिक कद के निर्धारण में और कई तत्व भी काम करते हैं- मसलन माता पिता का कद और उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति भी क्योंकि समृद्ध व्यक्तियों का खान...
बस एक माँ है जो मुझ से कभी ख़फ़ा नहीं होती