Skip to main content

सरकारी या प्राइवेट




                                                   सरकारी या प्राइवेट  


आज एक महीने से हमारे देश में भ्रस्टाचार  के बारे में 
एकदम जागरूकता आ गई है,/
श्री अन्ना हजारेजी ने ये मुद्दा उठाया अनशन किया /
फिर बाबा रामदेवजी आये उन्होंने इस मुद्दे पर
 रामलीला मैदान में बहुत बड़े पैमाने पर
 सत्याग्रह किया परन्तु सरकार ने 
बलपूर्वक इस सत्याग्रह और अनशन को 
समाप्त कर दिया /अरे भाई भ्रस्टाचार कोई
 bird flu या swine flu जैसी बीमारी थोड़ी है
 की आई और चली गई या vaccine लगाने से 
थम गई /ये तो हमारे देश वासिओं के रग-रग में
 समाई हुई महाबिमारी है जो दीमक की तरह 
हमारे देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है 
देश का पैसा कालेधन के रूप में अरबों -खरबों में 
बाहर के देश में जमा है/जिसका हमारे देश में
 कितना सदुपयोग हो सकता  है /
लेकिन सोचने वाली बात ये है  की हम उनसे ही 
उसे वापस लाने के लिए मांग कर रहे हैं
 जिनका उसे वहां जमा करने में बहुत बड़ा हाँथ है/ 
क्या वो ऐसा होने देंगे /                                  

असल बात ये है की हमारे देश में है 
"प्रजा-तंत्र"इसी लिए नहीं बचा अब कोई "तंत्र"/
सरकार के नाम पर सरकारी संस्थाओं द्वारा 
जो भी काम हो रहे हैं उसमे papers पर 
कुछ दिखाया जाता है और होता कुछ और है /
क्योंकि सबका हिस्सा बंटा हुआ है 
नीचे से ऊपर तक/लाखों-करोड़ों रूपए सरकार की तरफ से 
 काम के लिए दिए जाते है/
काम तो होता है परन्तु उसमे सस्ता materials use
 करके काम पूरा करने की खाना-पूरी होती है /
बाकी पैसा लोगों की जेबें  भरता है/
सरकारी विभाग सिर्फ भ्रष्टाचार को बढावा दे रहें हैं
 सरकार का कोई भी विभाग हो वहां 
कामचोरी,मक्कारी,का बोलबाला है /
विशेषकर तृतीय और चतुर्थ level के कर्मचारी ,
जो आठ घंटे की नोकरी मैं मुस्किल से 
४ या ५ घंटे काम करते हैं /
सरकार की तरफ से मिलनेवाली  छुट्टियों को तो लेते ही हैं
 झूठें मेडिकल certificate  बनवाकर
 महीने मैं आधे दिन office से गायब रहतें हैं /
किसी भी सरकारी कार्यालय मैं 
५०%कर्मचारियों की उपस्थति रहती है /
अगर कोई अफसर कुछ बोलता है 
तो इनकी union उनका साथ देने के लिए
 उस अफसर के खिलाफ नारे -बाजी करने खड़ी हो जातो है /
 सरकार इनको सुविधाएँ  और salary
 तो बढा रही है पर इन पर 
कोई अंकुश नहीं लगा रही है /
आज सरकारी अस्पताल ,सरकारी स्कूलों का हाल
 कोंन नहीं जानता /सरकारी डाक्टर अस्पताल की
 जगह अपने private क्लिनिक में, 
सरकारी शिक्षक स्कूलों की जगह घर में 
tution लेने में ज्यादा ब्यस्त रहतें हैं / 
private hospitals और public schools में
 जनता  को उनके मुहमांगी फीस ,donation,
और बेवजह की जांचों में मजबूरी में 
उनकी बात मानते हुए दुगना,
तीगना पैसा खर्च करना पड़ता है/
परन्तु उसके बाद कम से कम ये satisfaction
 तो रहता है की उनका इलाज ठीक से ,
या उनके बच्चों का भविष्य अच्छा बनेगा /
सरकारी विभागों के निक्कमेपन की वजह से 
ही आज जनता private companies
 पर ज्यादा विस्वास कर रही है/ 
आज देश की जो तरक्की हो  रही है 
वो private companies के कारण
/क्योंकि private companies 
अपने कर्मचारियों को अच्छी salary
 और सुविधाएँ  तो देतें हैं /
परंतू ऑफिस में उनके कर्मचारियों की
 उपस्थति ९५%रहती है / पूरी मेहनत,
लगन  और समय से आकर काम करना होता है
 /उनके कर्मचारिओं को डर रहता है की 
ठीक से काम नहीं किया या 
ज्यादा छुट्टियाँ लीं तो salary तो cut होगी ही 
नोकरी भी जा सकती है /
ये  डर हमारे सरकारी कर्मचारियों को नहीं होता /
अफसरों को तो भी 
promotion,C.R.,और Transfer का डर रहता है
 परन्तु नीचे के lable पर कोई डर नहीं है /
इसीलिए काफी अफसर frustrate होकर 
सरकारी नोकरी छोडकर 
प्राइवेट कंपनी join कर रहे हैं /
सरकार सरकारी संस्थाओं को बंद करके
 सारे विभागों का काम private companies
 को  क्यों  नहीं  सोंप देती /
कम से कम काम तो अच्छा होगा ही / 
सरकारी कर्मचारिओं की salary 
ना देने से करोंड़ों रुपयों की बचत भी होगी /
कामचोरी नहीं होगी और भ्रस्टाचार में भी 
काफी कमी आएगी /देश की और तरक्की होगी /
नेता भी जिन सरकारी विभागों के नाम पर 
सरकार से  फंड लेते हैं वो लेने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी
 तो भ्रस्टाचार भी नहीं हो पायेगा / 
goverment school









जीवन हुआ दुश्वार ,जनता हुई बेजार 
बंद करो बंद करो ये भ्रष्टाचार/

                                                                        
   

Comments

Shalini kaushik said…
bahut sahi sahi kaha aapne prerna ji aabhar.
बहुत बहुत बधाई इस प्रस्तुति के लिए ||
मै रक्तबीज हूँ
कभी नहीं मारूंगा,
झाँक कर देखो
तुम्हारे बीच फिर उग आया हूँ ,
DR. ANWER JAMAL said…
@ प्रेरणा जी, कृप्या यह ध्यान रखें कि प्यारी मां ब्लॉग पर केवल ‘मां‘ से संबंधित सामग्री ही प्रकाशित करें।
हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल पर आप किसी भी तरह की सामग्री पेश कर सकती हैं।
आपके लेख मुझे पसंद हैं। आप सचमुच अच्छा लिखती हैं।
आपके ज़रिये हमें बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

Thanks a lot.

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उनकी अ

माँ तो माँ है...

कितना सुन्दर नाम है इस ब्लॉग का प्यारी माँ .हालाँकि प्यारी जोड़ने की कोई ज़रुरत ही नहीं है क्योंकि माँ शब्द में संसार का सारा प्यार भरा है.वह प्यार जिस के लिए संसार का हर प्राणी भूखा है .हर माँ की तरह मेरी माँ भी प्यार से भरी हैं,त्याग की मूर्ति हैं,हमारे लिए उन्होंने अपने सभी कार्य छोड़े और अपना सारा जीवन हमीं पर लगा दिया. शायद सभी माँ ऐसा करती हैं किन्तु शायद अपने प्यार के बदले में सम्मान को तरसती रह जाती हैं.हम अपने बारे में भी नहीं कह सकते कि हम अपनी माँ के प्यार,त्याग का कोई बदला चुका सकते है.शायद माँ बदला चाहती भी नहीं किन्तु ये तो हर माँ की इच्छा होती है कि उसके बच्चे उसे महत्व दें उसका सम्मान करें किन्तु अफ़सोस बच्चे अपनी आगे की सोचते हैं और अपना बचपन बिसार देते हैं.हर बच्चा बड़ा होकर अपने बच्चों को उतना ही या कहें खुद को मिले प्यार से कुछ ज्यादा ही देने की कोशिश करता है किन्तु भूल जाता है की उसका अपने माता-पिता की तरफ भी कोई फ़र्ज़ है.माँ का बच्चे के जीवन में सर्वाधिक महत्व है क्योंकि माँ की तो सारी ज़िन्दगी ही बच्चे के चारो ओर ही सिमटी होती है.माँ के लिए कितना भी हम करें वह माँ

माँ की ममता

ईरान में सात साल पहले एक लड़ाई में अब्‍दुल्‍ला का हत्यारा बलाल को सरेआम फांसी देने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. इस दर्दनाक मंजर का गवाह बनने के लिए सैकड़ों का हुजूम जुट गया था. बलाल की आंखों पर पट्टी बांधी जा चुकी थी. गले में फांसी का फंदा भी  लग चुका था. अब, अब्‍दुल्‍ला के परिवार वालों को दोषी के पैर के नीचे से कुर्सी हटाने का इंतजार था. तभी, अब्‍दुल्‍ला की मां बलाल के करीब गई और उसे एक थप्‍पड़ मारा. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान कर दिया कि उन्‍होंने बलाल को माफ कर दिया है. इतना सुनते ही बलाल के घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. बलाल और अब्‍दुल्‍ला की मां भी एक साथ फूट-फूटकर रोने लगीं.