माँ एक कोमल एहसास, माँ ज़िन्दगी की ख्वाब, माँ दुनिया कीसबसे बड़ी नेमत।
इन मुर्गी के बच्चों को जरा गौर से देखिये...
अपनी माँ से कैसे लिपटे हुए हैं। और इस माँ ने अपने बच्चों को कैसेअपने ऊपर, अपने परों में छिपा रक्खा है।
यही है माँ का अनूठा प्यार। सरे जहाँ की नेमतों में सबसे बड़ी नेमत है माँ का प्यार, इसी लिए लोग कहते हैं कि
मेरे पास माँ है, माँ...
मुनव्वर राना के शब्दों में...
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मुसीबत के दिनों में माँ हमेशा साथ रहती है,
पयम्बर क्या परेशानी में हिम्मत छोड़ सकता है।
एम. अफसर खान सागर
http://hbfint.blogspot.com/2011/05/blog-post_20.html
http://hbfint.blogspot.com/2011/05/blog-post_20.html
Comments
शुक्ल भ्रमर ५
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com