सबसे खुशनसीब
औलाद जो सदा माँ के करीब है ;
सारी दुनिया में वो ही खुशनसीब है .
जिसको परवाह नहीं माँ के सुकून की ;
शैतान का वो बंदा खुद अपना रकीब है .
दौलतें माँ की दुआओं की नहीं सहेजता
इंसान ज़माने में वो सबसे गरीब है .
जो लबों पे माँ के मुस्कान सजा दे
दिन रात उस बन्दे के दिल में मनती ईद है .
माँ जो खफा कभी हुई गम-ए -बीमार हो गए ;
माँ की दुआ की हर दवा इसमें मुफीद है .
है शुक्र उस खुदा का जिसने बनाई माँ !
मुबारक हरेक लम्हा जब उसकी होती दीद है .
शिखा कौशिक
Comments
माँ-बाप के बारे में अल्लाह का हुक्म , जिसका पालन हर इंसान पर अनिवार्य है Qur'anic teachings
चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
bilkul sach.
मुबारक हरेक लम्हा जब उसकी होती दीद है .
bahut sunder bhavpoorn rachna ..
इंसान ज़माने में वो सबसे गरीब है .
बहुत सच कहा है..हर पंक्ति अंतस को छू जाती है..बहुत सुन्दर