Skip to main content

मां के गर्भ में बच्चियों का क़त्ल शिक्षित घरानों में कहीं ज़्यादा


पानीपत (एसएनबी)। जनगणन 2011 ने साबित कर दिया है कि लड़कियों के प्रति हमारा समाज कितना बेरहम है ? तक़रीबन 110 बरस पहले 1901 की जनगणना में भारतीय समाज में लड़कियों जो तादाद थी। उससे बेहतर अभी भी नहीं हुई है। साईंस और तकनीक की तरक्क़ी ने बेरहम मां-बाप के हौसलों को इतना बढ़ा दिया है कि अब वे अपनी बच्चियों को दुनिया में आने से पहले ही मां के पेट में क़त्ल कर देते हैं।
ये बातें हाली पानीपती ट्रस्ट के सेक्रेटरी एडवोकेट राम मोहन राय ने पानीपत में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मां के गर्भ में बच्चियों का क़त्ल शिक्षित घरानों में हो रहा है। उन्होंने मेवात की मिसाल देते हुए कहा कि दक्षिणी हरियाणा के इस मुस्लिम बहुल ज़िले में स्त्री-पुरूष के अनुपात में बहुत कम अंतर पाया गया है। इससे साबित होता कि इस पिछड़े ज़िले के लोग बच्चियों का क़त्ल नहीं करते। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों और शेड्यूल्ड कास्ट्स में बच्चियों को मां के गर्भ में मारने का रिवाज नहीं है। ऐसा सिर्फ़ आधुनिकता के प्रभाव में जीने वाले बहुसंख्यक समाज में हो रहा है। उन्होंने संवाददाताओं ने को जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को शहर के विभिन्न संगठन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय बेटी बचाओ सम्मेलन करने जा रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्घाटन 10 बजे होटल वेस्ट में होगा। कार्यक्रम के अतिथि कांग्रेस के नेशनल जनरल सेक्रेटरी चैधरी बीरेन्द्र सिंह, नेशनल प्लानिंग कमीशन की मेंबर और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद की चांसलर डाक्टर सईदा रहमान, भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री राधाकृष्ण मालवीय और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महिला आयोग की भूतपूर्व चेयरमैन डाक्टर गिरिजा व्यास होंगी। जबकि इस कार्यक्रम के सभापति नगर मेंबर असेंबली बलबीर पाल शाह करेंगे।
उन्होंने बताया कि दोपहर बाद 3 बजे श्री कृष्ण क्रिया मंदिर में एक धार्मिक चर्चा का आयोजन भी किया जाएगा। इस चर्चा में हिन्दू मत की तरफ़ से स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज , स्वामी आर्यवेश , सिख मत की तरफ़ से सरदार ओम आचार सिंह, ईसाई मत की तरफ़ से फ़ादर राजीव और इस्लाम की तरफ़ से मुफ़्ती मुहम्मद शराफ़त प्रवचन करेंगे। शाम 8 बजे होटल वेस्ट में मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय और बाहरी शायर अपना अपना कलाम  सुनाएंगे।
राष्ट्रीय सहारा उर्दू दिनांक 25 अप्रैल 2011 पृष्ठ 8
.....................................................................
1. सन् 1901 में भी लड़कियों का हाल बदतर था और आज भी है जबकि उस समय शिक्षा का प्रसार इतना नहीं था और न ही तब लोग आज की तरह आधुनिक थे।
2. आधुनिक तकनीक ने लड़कियों को मां के गर्भ में ही मारने की सुविधा आम कर दी है और इसका लाभ पैसे वाले लोग उठा रहे हैं जो कि शिक्षित भी होते हैं और बहुसंख्यक भी।
3. वह कौन सी सोच है, वे कौन कौन सी परंपराएं हैं जिनके दबाव में एक मां को भी अपनी बेटी के क़त्ल में शरीक होना पड़ता है ?
4. जब तक उस सोच को नहीं बदला जाएगा, तब तक हालात भी नहीं बदलेंगे। इसलिए हमें उस सोच का और उन बुरी परंपराओं का खुलासा करना निहायत ज़रूरी है।
५- और यह सोचना भी ज़रूरी है कि आखिर क्या फायदा है ऐसी शिक्षा का जो माँ बाप को उसकी औलाद के क़त्ल से भी न रोक सके ?

Comments

Sunil Kumar said…
एक जरुरी पोस्ट हमारी ऑंखें खोलने में सक्षम आभार
Rajeev Bharol said…
जो लोग ये हत्याएं कर रहे हैं वे महा पाप कर रहे हैं...बहुत ही शर्मनाक है की खुद को पढ़ा लिखा कहलाने वाले लोगों की सोच इतनी संकीर्ण है.
हर प्रकार का आतंकवाद शिक्षितों में ही ज्यादा पाया जाता है ...कभी कभी लगता है यह किस प्रकार की शिक्षा मिल रही है समाजों को !

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उन...

माँ The mother (Urdu Poetry Part 2)

हम  बलाओं में कहीं घिरते हैं तो बेइख्तियार ‘ख़ैर हो बच्चे की‘ कहकर दर पे आ जाती है माँ दूर हो जाता है जब आँखों से गोदी का पला दिल को हाथों से पकड़कर घर को आ जाती है माँ दूसरे ही दिन से फिर रहती है ख़त की मुन्तज़िर दर पे आहट हो हवा से भी तो आ जाती है माँ चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ दोस्तो ! जब मुसीबत सर पे आती है तो याद आती है माँ दूर हो जाती है सारी उम्र की उस दम थकन ब्याह कर बेटे की जब घर में बहू लाती है माँ छीन लेती है वही अक्सर सुकूने ज़िंदगी प्यार से दुल्हन बनाकर जिसको घर लाती है माँ हमने यह भी तो नहीं सोचा अलग होने के बाद जब दिया ही कुछ नहीं हमने तो क्या खाती है माँ ज़ब्त तो देखो कि इतनी बेरूख़ी के बावुजूद बद्-दुआ देती है हरगिज़ और न पछताती है माँ अल्लाह अल्लाह, भूलकर हर इक सितम को रात दिन पोती पोते से शिकस्ता दिल को बहलाती है माँ बेटा कितना ही बुरा हो, पर पड़ोसन के हुज़ूर रोक कर जज़्बात को बेटे के गुन गाती है माँ शादियाँ कर करके बच्चे जा बसे परदेस में दिल ख़तों से और तस्वीरों से बहलाती है माँ अपने सीने पर रखे है कायनाते ज़िंदगी ये ज़मीं इस वास्ते ऐ दोस्त कहलाती है...

Maa...

MAA क्या होती है माँ   हजारों दर्द और तकलीफ़ें सह कर अपने बच्चे की एक मासूम मुस्कुराहट को देख कर अपने सारे गम भूला देने वाली होती है माँ , या फिर अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी त्याग करने को तत्पर रहने वाली होती है माँ , या फिर अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए दिल पर पत्थर रख कर निर्णय लेने वाली होती है माँ , माँ एक ऐसा शब्द है जिसके नाम में ही सुकून छुपा होता है प्यार छुपा होता है। जिसका नाम लेते ही हर दर्द जैसे कम हो जाता है , है ना , J कि सी ने कितना सुंदर कहा है ना की “ हाथों की लकीरें बादल जाएगी गम की यह जंज़ीरे पिघल जाएगी हो खुदा पर भी असर तू दुआओं का है ”   कितना कुछ जुड़ा होता है हमारे इस जीवन में इस “ माँ ” शब्द के नाम के साथ जैसे प्यार , डांट यादें एक बच्चे के बचपन की यादें और एक माँ की खुद के बचपन और अपने बच्चे के बचपन दोनों की यादें, कुछ खट्टी कुछ मिट्ठी यादें। जब कोई माँ  एक बच्चे को जन्म देती है तब वह उसके बचपन में अपना खुद का बचपन देख कर जीती है। उस नन्हे से पौधे को अपनी ममता और संस्कारों से पाल पोस कर बड़ा करती है इसलिए ...