Skip to main content

माँ , तुमने क्या किया !


कदम - कदम पर तुमने
अच्छी बातों की गांठ
मेरे आँचल से बाँधी .....
'उसमें और तुममें फर्क क्या रह जायेगा ?'
ऐसा कह कर ,
अच्छे व्यवहार की आदतें डाली .
मुझे संतोष है इस बात का
कि ,
मैंने गलत व्यवहार नहीं किया ,
और अपनी दहलीज़ पर
किसी का अपमान नहीं किया ,
पर गर्व नहीं है ....................
गर्व की चर्चा कहाँ ? और किसके आगे ?
हर कदम पर मुँह की खाई है !
अपनी दहलीज़ पर तो स्वागत किया ही
दूसरे की दहलीज़ पर भी खुद ही मुस्कुराहट बिखेरी है !
मुड़कर देख लिया जो उसने , तो जहे नसीब ....!!!
पीछे से तुमने मेरी पीठ सहलाई है .
खुद तो जीवन भर नरक भोगा ही
मुझे भी खौलते तेल मे डाल दिया
माँ , तुमने ये क्या किया !
मेरे बच्चे मेरी इस बात पर मुझे घूरने लगे हैं
क्या पाया ?...इसका हिसाब -किताब करने लगे हैं ,
अच्छी बातों की थाती थमा
तुमने मुझे निरुत्तर कर दिया
आँय - बाँय - शांय के सिवा कुछ नहीं रहा मेरे पास
.................हाय राम ! माँ , तुमने ये क्या किया !...............

Comments

shikha varshney said…
हर बेटी के मन का प्रश्न ..उसके खुद के माँ बनने के बाद.
शशक्त रचना.
अपनी दहलीज़ पर तो स्वागत किया ही,
दूसरे की दहलीज़ पर भी खुद ही मुस्कुराहट बिखेरी है !

कितनी सहजता से आम महिलाओं के मन की बात कह जाती है आप ..पारंपरिक परिवार से आयी महिलाओं की यही त्रासदी होती है ...ना नए ज़माने के साथ कदम मिला पाती हैं , ना ही पुरानी लीक पर ही सर झुकाकर चला जाता है !
DR. ANWER JAMAL said…
बेटी की रूख़सती क़ानूने फ़ितरत है
फल शजर पे ताउम्र नहीं रहते

Nice post.
सोचने पर विवश करती रचना ..गहन अभिव्यक्ति
Rajeysha said…
अपनी सशक्‍तता स्‍त्री को खुद अपने भीतर ही ढूंढनी होगी। अपने बारे में जीवन के सारे यथार्थ जानने होंगे, जैसे बुद्ध ने जाने।

देखें http://rajey.blogspot.com/ पर।
rashmi bhn ji kyaa kmal ka likh rhi ho rchnatmk lekhn ke liyen bdhaayi . akhtar khan akela kota rajsthan
Crazy Codes said…
माँ....
मैं एक बार फिर बच्चा होना चाहता हूँ
तेरी गोद में रखकर सर
चैन की नींद सोना चाहता हूँ
माँ....
अकेलापन मुझे डरा रहा है
माँ...
तन्हाई मुझे खा रही है
चरों ओर से घिरा पा रहा हूँ
आत्मा मेरी थकन महसूस कर रही है
माँ....
मैं थक चूका हूँ दौड़ते दौड़ते
मैं और भागना नहीं चाहता
माँ....
में तेरे आँचल तले
खुद को छुपा लेना चाहता हूँ
मैं तेर तलक तेरे सीने से लगकर
खूब रोना चाहता हूँ
माँ....
मैं दर्द और तकलीफ में
फंस सा गया लगता हूँ
माँ...
मैं तुमसे खुद को दूर पा रहा हूँ
माँ....
मुझे तुम्हारी प्यारी सी थपकियाँ चाहिए
माँ...
मैं तुम्हे अपना ढाल बनाना चाहता हूँ
माँ...
मैं तुम्हारे पास होना चाहता हूँ
माँ....
मैं एक बार फिर बच्चा होना चाहता हूँ
तेर तलक तेरी गोद में सुरक्षित
चैन से सोना चाहता हूँ
माँ....
मैं एक बार फिर बच्चा होना चाहता हूँ...
विचारणीय प्रश्न ये है कि आपकी और अभिशेक जी की रचना मे विरोधाभास क्यों है। दोनो भावपूर्ण हैं धन्यवाद।
Shalini kaushik said…
maa aur beti ka ye mansik dwand jeevan bhar chalta hai kintu maa ko tab bhi beti se hi jyada pyar hota hai aur har samay uske hiton ko lekar chinta...bahut vicharniy kavita..
Roshi said…
aisa lag raha hai ki meri maa ki jubani apne utar di hai

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उनकी अ

माँ की ममता

ईरान में सात साल पहले एक लड़ाई में अब्‍दुल्‍ला का हत्यारा बलाल को सरेआम फांसी देने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. इस दर्दनाक मंजर का गवाह बनने के लिए सैकड़ों का हुजूम जुट गया था. बलाल की आंखों पर पट्टी बांधी जा चुकी थी. गले में फांसी का फंदा भी  लग चुका था. अब, अब्‍दुल्‍ला के परिवार वालों को दोषी के पैर के नीचे से कुर्सी हटाने का इंतजार था. तभी, अब्‍दुल्‍ला की मां बलाल के करीब गई और उसे एक थप्‍पड़ मारा. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान कर दिया कि उन्‍होंने बलाल को माफ कर दिया है. इतना सुनते ही बलाल के घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. बलाल और अब्‍दुल्‍ला की मां भी एक साथ फूट-फूटकर रोने लगीं.

माँ को घर से हटाने का अंजाम औलाद की तबाही

मिसालः‘आरूषि-हेमराज मर्डर केस’ आज दिनांक 26 नवंबर 2013 को विशेष सीबीाआई कोर्ट ने ‘आरूषि-हेमराज मर्डर केस’ में आरूषि के मां-बाप को ही उम्रक़ैद की सज़ा सुना दी है। फ़जऱ्ी एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए डा. राजेश तलवार को एक साल की सज़ा और भुगतनी होगी। उन पर 17 हज़ार रूपये का और उनकी पत्नी डा. नुपुर तलवार पर 15 हज़ार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों को ग़ाजि़याबाद की डासना जेल भेज दिया गया है। डा. नुपुर तलवार इससे पहले सन 2012 में जब इसी डासना जेल में बन्द थीं तो उन्होंने जेल प्रशासन से ‘द स्टोरी आॅफ़ एन अनफ़ार्चुनेट मदर’ शीर्षक से एक नाॅवेल लिखने की इजाज़त मांगी थी, जो उन्हें मिल गई थी। शायद अब वह इस नाॅवेल पर फिर से काम शुरू कर दें। जेल में दाखि़ले के वक्त उनके साथ 3 अंग्रेज़ी नाॅवेल देखे गए हैं।  आरूषि का बाप राकेश तलवार और मां नुपुर तलवार, दोनों ही पेशे से डाॅक्टर हैं। दोनों ने आरूषि और हेमराज के गले को सर्जिकल ब्लेड से काटा और आरूषि के गुप्तांग की सफ़ाई की। क्या डा. राजेश तलवार ने कभी सोचा था कि उन्हें अपनी मेडिकल की पढ़ाई का इस्तेमाल अपनी बेटी का गला काटने में करना पड़ेगा?