आसमान में
जब सतरंगी सपने झिलमिलाते हैं
तो माँ उनमें से चटक रंग ले आती है
अपने आँचल में बांधकर
फिर अपने बच्चों की आँखों में
बूंद बूंद भर देती है
.... चटकीले सपनों को मकसद बना
नन्हें कदम डग भरने लगते हैं !
दिन भर फिरकनी की तरह खटती माँ
थकती नहीं
चटकीले रंग , मोहक सपने लाना
कभी भूलती नहीं ...
कभी मालिश करते वक़्त
कभी जूते पहनाते
कभी कौर खिलाते
कभी सर सहलाते हुए
देती जाती है मोहक रंगों की उड़ान !
हकीकत की धरती को
कभी बाँझ नहीं होने देती
सपनों के बीज लगाती जाती है
आंसुओं से सींचती जाती है ...
माँ ...
दुआओं के धागे
हर पल साथ लिए चलती है
जब भी मन अकुलाता है
आँचल की गाँठ से जोड़ लेती है
माँ ...
बड़ी प्यारी होती है !!!
Comments
बच्चे की ठुमक ने कैसा कैसा तो एहसास दिला दिया !
har dhadkan mai meri maa.."
sunder rachna Rashmi ji.. :)
सादर
तो माँ उनमें से चटक रंग ले आती है
अपने आँचल में बांधकर
फिर अपने बच्चों की आँखों में
बूंद बूंद भर देती है ...
और बच्चे उन बूंदों का एक पहचान देते हैं, उन ख्वाबों को हकीकत का रंग देकर ..इस बेहतरीन अभिव्यक्ति के लिये मां के प्रत्येक शब्द को मेरा नमन ...।
बड़ी प्यारी होती है"
जीवन देनेवाली और जीवन के सपनों में रंग भरनेवाली मां के सिवा और हो भी कौन सकता है. कोमल भावों से सजी रचना.
कभी मालिश करते वक़्त
कभी जूते पहनाते
कभी कौर खिलाते
कभी सर सहलाते हुए
देती जाती है मोहक रंगों की उड़ान !
...bachhon ke liye kya kya nahi karti maa... bete ko abhi bhi thoos thoos kar khilana padhta hai 5 saal ka ho chuka hai phir bhi bamuskil apne hath se khata hai.. Didi ji! padhkar laga aapne mere man kee baat likh dee. aapka aabhar
घर की दहलीज़ पे नश्शे में कभी मत आना
आपकी रचना खूबसूरत भी है और एक आला दर्जे की प्रेरणा देने वाली भी।
इस ब्लॉग के सभी रीडर्स के साथ मैं आपका शुक्रगुज़ार हूं।
इस ब्लॉग के हरेक मेम्बर से विनती है कि वे सभी इस ब्लॉग का लिंक अपने ब्लॉग पर लगा लें ताकि इस ब्लॉग पर ज़्यादा लोगों की नज़र पड़ सके। इस ब्लॉग को सभी सदस्य फ़ॉलो भी करें ताकि उन्हें समय से ताज़ा पोस्ट की इत्तिला मिलती रहे। इस ब्लॉग के जिस मेम्बर का स्वयं का या उसकी पसंद की किसी महिला ब्लॉगर का ब्लॉग का लिंक यहां जुड़ने रह गया हो तो कृप्या उसका लिंक वे ताज़ा पोस्ट की टिप्पणी में दे दें। इंशा अल्लाह लगा दिया जाएगा।
इसके अलावा अगर किसी के पास कोई बेहतर सलाह हो तो वह उसे भी ज़रूर दे ताकि इस ब्लाग की आवाज़ की तरफ़ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का ध्यान आकृष्ट किया जा सके।