महिला ने बाप-भाई पर लगाया रेप का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनता दरबार में बुधवार को एक महिला ने यह आरोप लगाकर सबको सन्न कर दिया कि पिछले दस साल से उसका पिता और भाई उसके साथ रेप कर रहे थे। राजधानी लखनऊ स्थित अखिलेश के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर हर बुधवार की तरह की तरह आज जनता दर्शन (जनता दरबार) लगा था जिसमें मुख्यमंत्री लोगों से मुखातिब होकर उनकी समस्याएं सुनते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी आम लोगों से उनकी समस्याएं सुनते हैं।
ब्यूटीशियन के तौर पर काम करने वाली राजधानी के कृष्णानगर निवासी महिला ने जनता दर्शन में अधिकारियों से पिता और भाई से बचाने की गुहार लगाते हुए आपबीती बताई कि उसका पिता और भाई उसके साथ बीते 14 सालों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते आ रहे हैं। उसकी मां इसका विरोध करने के बजाय दोनों को समर्थन करती है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर पीड़िता के आरोपों पर तत्काल भाई और पिता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कृष्णानगर पुलिस थाने और महिला थाने की टीम ने पीड़िता के घर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। महिला थाने की प्रभारी शिवा शुक्ला ने बताया कि पीड़िता को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाती थी। जब वह ब्यूटीशियन का काम करने गई तो वहां उसने अपनी सहेलियों से आपबीती बताई। उन्होंने सलाह दी कि वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार जाकर अपनी आपबीती बताए।
सोर्स: http://khabar.ibnlive.in.com/news/107382/3/21
Comments