प्रेगनेन्सी से जुडी़ समस्याओं का हल संभव
वैज्ञानिकों ने एक नए शोध में उस खास शर्करा अणु [शुगर सेल] का पता लगाया है, जिससे गर्भधारण की प्रक्रिया के दौरान एक अंडाणु किसी शुक्राणु को अपनी ओर आकिर्षत करता है।
इस नई खोज से गर्भधारण से जुडी दिक्कतों का सामना कर रहे दंपतियों को लाभ मिल सकता है। विज्ञान पत्रिका साइंस के ताजा अंक में प्रकाशित इस शोध में वैज्ञानिकों ने दावा किया कि शर्करा का एक खास किस्म के अणु 'एसलेक्स' की वजह से ही अंडाणु किसी भी शुक्राणु को अपनी तरफ आकिर्षत कर पाता है। इस शोध को अंजाम देने वाले वैज्ञानिकों के दल की सदस्य रहीं ब्रिटेन के इंपीरियल कालेज की एन डेल ने कहा कि इस शोध से नपुंसकता के बारे में सीमित हमारे ज्ञान में इजाफा हुआ है। इससे उन बहुत सी महिलाओं को फायदा मिलेगा जो किसी कारण से गर्भधारण करने में असफल रहती हैं। इस शोध से पहले तक वैज्ञानिक बस इतना ही जानते थे कि जब एक शुक्राणु किसी अंडाणु के निकट पंहुचता है तो उसका प्रोटीन अंडाणु की बाहरी सतह पर मौजूद कुछ खास किस्म की शर्कराओं से क्रिया करता है। जब शर्करा और प्रोटीन एक दूसरे से मिल जाते हैं तो अंडाणु और शुक्राणु एक सूत्र में बंध जाते है और शुक्राणु इसके अंदर मौजूद डीएनए को अंडाणु में निषेचित कर देता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि प्रजनन कर सकने में सक्षम 15 फीसदी वयस्ककों गर्भधारण से जुडी़ समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। ब्रिटेन में हर सात में से एक दंपति को गर्भधारण से जुडी़ ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनके बारे में चिकित्सकीय विज्ञान को कुछ भी नहीं पता है।
Source : http://www.livehindustan.com/news/lifestyle/dailydiary/article1-pregnancy-research-50-123-185933.html
Comments
आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए...
BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये
MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये