Skip to main content

नारी को आगे बढ़ने में मदद करते हैं पुरूष भी

जो सच में एक नारी होती है वह कहती है कि उसे आगे बढ ने में उसकी मां ने ही नहीं बल्कि उसके बाप ने भी मदद की है। इक्का दुक्का नासमझ औरत-मर्दों ने कभी कभी इस सच्चाई को झुठलाने की कोशिशें भी की हैं लेकिन सच बहरहाल सच होता है और वह बार बार सामने आता रहता है।
यह स्टोरी पढ़ी तो यही सच एक बार फिर हम सबके सामने आ गया है।
पेरेंट्स का भरोसा बनाता है बेटियों को कामयाब
संदीप द्विवेदी गुड़गांव।

बेटियों की कामयाबी की असल वजह पेरेंट्स का भरोसा होता है। आत्मविश्वास से भरी कनुप्रिया कहती हैं कि पेरेंट्स अगर लड़कियों को प्रोत्साहित करें और उन्हें अपने फैसले लेना सिखाएं तो किसी भी समाज की तकदीर बदल सकती है। कनुप्रिया डिडवानिया (अग्रवाल) देश की पहली टेस्ट टय़ूब बेबी हैं। कलकत्ता में जन्मीं कनुप्रिया ने पुणे से मैनेजमेंट की पढ़ाई की और पिछले दस सालों से साइबर सिटी में रह रही हैं। वो एक नामी कन्फेकशनरी कंपनी में ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं।
बदलते सामाजिक परिदृश्य में बदलती सोच को सही करार देते हुए कनुप्रिया कहती हैं कि अब लड़कियां शादी के बाद पराई नहीं होती। लड़कों की तुलना में लड़कियों का जीवन भी चुनौतीपूर्ण होता है। कनुप्रिया कहती हैं कि नौकरी और ससुराल के बीच सामंजस्य बिठाना लड़कियों के बस की ही बात है। कनुप्रिया कहती हैं कि हरियाणा जैसी जगहों में सेक्स रेशियो के कम होने की वजहों को टटोलना बेहद जरुरी है। आखिर सामाजिक ढांचे में ऐसी क्या कसर है जो बेटियों को बोझ समझा जाता है हालांकि शहरों में और कुछ हद तक गांवों में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। आज से तैंतीस साल पहले जब मेडिकल जगत में संसाधन बेहद कम थे और सामाजिक सोच भी संकीर्ण थी। मेरा जन्म होना एक बड़ी बात थी।कनुप्रिया कहती हैं कि उन्हें कभी लड़की होने की वजह से बंदिशों में नहीं रखा गया। अच्छी पढ़ाई और परवरिश ने ही उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है। घर में अब तक पेरेंट्स से एक ही बार डांट पड़ी है जब उन्होंने बचपने में कहा था कि शायद आप लोगों को भी लड़की होने पर दुख हुआ होगा। देश के नामी मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रबंधन के गुर सिखाने वाली कनुप्रिया अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों और डॉक्टरों को देती हैं। एक पारंपरिक मारवाड़ी परिवार में जन्मीं कनुप्रिया पिता प्रभात अग्रवाल और मां बेला अग्रवाल के साथ ही डॉक्टरों की उस टीम के भी बेहद करीब हैं जो आईवीएफ तकनीक के लिए एडवांस रिसर्च से जुड़ा रहा है।  स्वर्गीय डॉक्टर सुभाष मुखोपाध्याय का बेहद सम्मान करने वाली कनुप्रिया कहती हैं कि पेरेंट्स के साथ ही उनके साहस और विश्वास की वजह से ही मेरा अस्तित्व है। डॉक्टर सुनीत मुखर्जी और आनंद कुमार को भी परिवार का हिस्सा बताती हैं।

पूरी तरह सामान्य जीवन जी रही कनुप्रिया कहती हैं कि टेस्ट टय़ूब बेबी भी आम बच्चों की तरह ही होते हैं। तीन अक्टूबर 1978 को जन्मीं कनुप्रिया अब 33 साल की हो चुकी हैं। कनुप्रिया की शादी को भी अब पांच साल हो गए हैं। कनुप्रिया को घर में सब दुर्गा बुलाते हैं। उनका कहना है कि दुर्गा महज देवी नही हैं। बुराई या गलत के खिलाफ आवाज उठाने की प्रवृत्ति भी है जो सभी लड़कियों में छुपी होती है।

Source 
http://www.livehindustan.com/news/desh/deshlocalnews/article1-story-39-0-192473.html&locatiopnvalue=1

Comments

vandana gupta said…
सार्थक सोच ही सार्थक अन्जाम तक पहुँचती है।
Always Unlucky said…
बेहद ही सुन्दर ब्लॉग, उतनी ही सुन्दर सामग्री यहाँ पोस्ट की गयी है मई बहोत दिनों से ऐसे ही किसी ब्लॉग की तलास में था आज मिल ही गया,

मेरे ब्लॉग के लिए क्लिक करे Japan Tsunami
KANTI PRASAD said…
बहुत ही सुन्दर भाव भर दिए हैं पोस्ट में........शानदार| नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
amrendra "amar" said…
बेहतरीन अभिव्यक्ति....
आपको सपरिवार नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
Urmi said…
आपका सभी ब्लॉग एक से बढ़कर एक है!
बहुत ख़ूबसूरत और भावपूर्ण पोस्ट! दिल को छू गई!
खूबसूरत और भावमयी अभिव्यक्ति....
आपको सपरिवार नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
उनका कहना है कि दुर्गा महज देवी नही हैं। बुराई या गलत के खिलाफ आवाज उठाने की प्रवृत्ति भी है जो सभी लड़कियों में छुपी होती है।
bilkul shi.

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उन...

माँ The mother (Urdu Poetry Part 2)

हम  बलाओं में कहीं घिरते हैं तो बेइख्तियार ‘ख़ैर हो बच्चे की‘ कहकर दर पे आ जाती है माँ दूर हो जाता है जब आँखों से गोदी का पला दिल को हाथों से पकड़कर घर को आ जाती है माँ दूसरे ही दिन से फिर रहती है ख़त की मुन्तज़िर दर पे आहट हो हवा से भी तो आ जाती है माँ चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ दोस्तो ! जब मुसीबत सर पे आती है तो याद आती है माँ दूर हो जाती है सारी उम्र की उस दम थकन ब्याह कर बेटे की जब घर में बहू लाती है माँ छीन लेती है वही अक्सर सुकूने ज़िंदगी प्यार से दुल्हन बनाकर जिसको घर लाती है माँ हमने यह भी तो नहीं सोचा अलग होने के बाद जब दिया ही कुछ नहीं हमने तो क्या खाती है माँ ज़ब्त तो देखो कि इतनी बेरूख़ी के बावुजूद बद्-दुआ देती है हरगिज़ और न पछताती है माँ अल्लाह अल्लाह, भूलकर हर इक सितम को रात दिन पोती पोते से शिकस्ता दिल को बहलाती है माँ बेटा कितना ही बुरा हो, पर पड़ोसन के हुज़ूर रोक कर जज़्बात को बेटे के गुन गाती है माँ शादियाँ कर करके बच्चे जा बसे परदेस में दिल ख़तों से और तस्वीरों से बहलाती है माँ अपने सीने पर रखे है कायनाते ज़िंदगी ये ज़मीं इस वास्ते ऐ दोस्त कहलाती है...

Maa...

MAA क्या होती है माँ   हजारों दर्द और तकलीफ़ें सह कर अपने बच्चे की एक मासूम मुस्कुराहट को देख कर अपने सारे गम भूला देने वाली होती है माँ , या फिर अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी त्याग करने को तत्पर रहने वाली होती है माँ , या फिर अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए दिल पर पत्थर रख कर निर्णय लेने वाली होती है माँ , माँ एक ऐसा शब्द है जिसके नाम में ही सुकून छुपा होता है प्यार छुपा होता है। जिसका नाम लेते ही हर दर्द जैसे कम हो जाता है , है ना , J कि सी ने कितना सुंदर कहा है ना की “ हाथों की लकीरें बादल जाएगी गम की यह जंज़ीरे पिघल जाएगी हो खुदा पर भी असर तू दुआओं का है ”   कितना कुछ जुड़ा होता है हमारे इस जीवन में इस “ माँ ” शब्द के नाम के साथ जैसे प्यार , डांट यादें एक बच्चे के बचपन की यादें और एक माँ की खुद के बचपन और अपने बच्चे के बचपन दोनों की यादें, कुछ खट्टी कुछ मिट्ठी यादें। जब कोई माँ  एक बच्चे को जन्म देती है तब वह उसके बचपन में अपना खुद का बचपन देख कर जीती है। उस नन्हे से पौधे को अपनी ममता और संस्कारों से पाल पोस कर बड़ा करती है इसलिए ...