आज दो समाचार २३मार्च :-
१< ओरंगाबाद :- में एक बेटे ने अपनी ही माँ की हत्या कर दी -- मामूली कहासुनी सामने आई है .हत्यारे बेटे का नाम रमेश नागीरे (२८) बतलाया जाता है .इसका किसी बात को लेकर अपनी माँ से विवाद हुआ ,जिसके चलते इस कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ को मार डाला .धटना के बाद आरोपी फरार है पोलिस तलाश कर रही है ---
२< मियामी :- रोड़ा होल्डर अपने बेटे जेम्स के कम नम्बर आने पर इतनी दुखी हुई की उसे सबक सिखाने के लिए उसके गले में एक साइन बोर्ड लटकाकर सडक पर खड़ा कर दिया ताकि उसे पढ़ाई की अहमियत पता चल सके इस बोर्ड पर लिखा था :--"क्या मुझे शिक्षा की जरूरत है "
दरअसल ,रोड़ा अपनी हाई स्कुल की पढाई पूरी नही कर पाई थी --वह नही चाहती थी की जेम्स के साथ भी ऐसा हो --इसलिए परीक्षा में जेम्स के कम नम्बर आए तो उसने उसे सजा देने का फेसला किया --
सोजन्य < आज का आनन्द (पूना से प्रकाशित न्यूज पेपर )
Comments
आज आपने यह खबर सुनाई है और इस तरह की ख़बरें आये दिन आती रहती हैं . इन सभी घटनाओं के पीछे असली वजह यह है कि आज माँ बाप किसी आदर्श और किसी उसूल को फ़ॉलो नहीं करते बल्कि जब जैसी सहलात देखी कर डाला . इसी का नतीजा यह है कि आज औलाद भी किसी उसूल को नहीं मानती . ज्यादा से ज्यादा ऐश करना ही आज की नई नस्ल का एकमात्र मक़सद है. ईश्वर और नरक का दर भी नई तालीम ने निकाल दिया है. जो डर आदमी को ज़ुल्म और पाप से रोकता था , वह डर भी आज नौजवानों के दिल से निकाल दिया गया है . मज़े के रसिया बेख़ौफ़ नौजवान जो कर डालें कम है.