Skip to main content

बेटा चाहिए तो नाश्ता करना न भूलें To get a son

गर्भावस्था के शुरू में भरपेट नाश्ता करने पर लड़के के जन्म की संभावना अधिक
लंदन। मां बनने की तैयारियों में जुटी महिलाएं ज़रा ग़ौर फ़रमाएं। अगर आप अपनी पहली संतान के रूप में बेटा पाना चाहती हैं, तो पेट भर नाश्ता करना न भूलें। एक नए अध्ययन के मुताबिक़ प्रेग्नेंट महिलाएं गर्भावस्था के शुरूआती दौर में जो चीज़ें खाती हैं, उससे न केवल उनके गर्भ में पल रहे शिशु का स्वास्थ्य बल्कि लिंग भी निर्धारित होता है। उच्च वसायुक्त ब्रेकफ़ास्ट करने से जहां लड़के के जन्म की संभावना बढ़ती है, वहीं हल्के नाश्ते के सेवन से औलाद के रूप में बेटी मिलने की गुंजाइश अधिक रहती है।
मिसौरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता दर्जनों गर्भवती महिलाओं के बच्चों के लिंग पर उनके खानपान का प्रभाव आंकने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं। उन्होंने पाया, गर्भधारण से पहले और उसके बाद नाश्ते से समझौता करने वाली महिलाओं के गर्भ में संभोग के दौरान नर भ्रूण नष्ट हो जाते हैं।
                           हिन्दुस्तान, मेरठ संस्करण, दिनांक 30 जनवरी 2011

.................................................................
 विज्ञान के अनुसार मनुष्य जाति में लिंग का निर्धारण वाई क्रोमोज़ोम के कारण होता है जो कि मर्द से आता है। यह ठीक है। मर्द से एक्स और वाई दोनों ही क्रोमोज़ोम्स आते हैं जबकि औरत में केवल एक्स क्रोमोज़ोम ही पाया जाता है। लेकिन आख़िर वे कौन सी कैमिकल कंडीशंस होती हैं जिनमें से एक हालत में तो औरत के एक्स क्रोमोज़ोम से मर्द का एक्स क्रोमोज़ोम मिलता है और दूसरी हालत में वाई क्रोमोज़ोम। इस आधुनिक शोध में औरत के शरीर की इसी कैमिकल कंडीशन का अध्ययन किया गया है। इस संबंध में आप इसी ब्लाग की एक और पोस्ट भी देख सकते हैं।

http://pyarimaan.blogspot.com/2011/01/relation-between-vegetables-and-girl.html

Comments

Shalini kaushik said…
yadi is tarah hi ladka-ladki paida honge to gareeb logon ke yanha n to ladka hoga aur n ladki kyonki unhe to bharpet bhogjan bhi nahi mil pata .aur aapki ye post yadi un sason me padh li jinki bahuein pregnent hain tab ve apni bahuon ko khoob khilayengi aur yadi bad me ladki ho gayee tab to ve unka muhn ka dana bhi chhen lengi.kam se kam kuchh galatfahmi vali sas to aisa kar hi dengi...
मेरे ख्याल से यह ठीक स्थिति नही हे --यदि ऐसा सम्भव हुआ तो कोई भी भूखा नही रहेगा --जबकि हमको प्रेगनेंसी के दोरान डॉ कहती हे की थोडा -थोडा दो बार का खाना चार बार में खाए --ज्यादा खाने से आलस आएगा --फिर भी, यदि ऐसा हे तो उन माँ ओ के लिए हर्ष की बात हे जिनको २ या ३ बेटियाँ हे |
यह सवाल पैदा ही क्यूँ हो रहा है ... लड़का हो या लड़की यह जानना ज़रूरी क्यूँ है ... लिंग कोई भी हो ... अपना ही बच्चा है न ?
समाज की कुछ घटिया रुढियों के आगे सर झुकाकर खुद भी उस सडन का हिस्सा बनना कहाँ तक उचित है ...
विज्ञान ने हमें बहुत कुछ दिया है ... क्या ज़रूरी है कि हम हमेशा गलत बातों को ही गले लगाएं ? क्या हम अंधे हैं कि हमें अच्छी बातें दिखाई नहीं देती ?
यह सही है कि आज भी रुढिवादी भारतीय समाज में लड़का पैदा होना अच्छा माना जाता है ... इसके चलते बहु पे अत्याचार होता है ... ढंग से खाना पीना नहीं मिलता है ... पोस्ट में दे गई खबर शायद ससुराल में बहु को अच्छे खान पान मिलने में सहायता करे ... पर इसके बाद भी यदि लड़की पैदा हो तो स्थिति बिगड़ते देर नहीं लगेगी ...
इस तरह की बातों से समस्या का समाधान संभव नहीं है ... ज़रूरी है इस घटिया मानसिकता का त्याग करना ... बेटा हो या बेटी समाज को दोनों कि ज़रूरत है ...

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उन...

माँ तो माँ है...

कितना सुन्दर नाम है इस ब्लॉग का प्यारी माँ .हालाँकि प्यारी जोड़ने की कोई ज़रुरत ही नहीं है क्योंकि माँ शब्द में संसार का सारा प्यार भरा है.वह प्यार जिस के लिए संसार का हर प्राणी भूखा है .हर माँ की तरह मेरी माँ भी प्यार से भरी हैं,त्याग की मूर्ति हैं,हमारे लिए उन्होंने अपने सभी कार्य छोड़े और अपना सारा जीवन हमीं पर लगा दिया. शायद सभी माँ ऐसा करती हैं किन्तु शायद अपने प्यार के बदले में सम्मान को तरसती रह जाती हैं.हम अपने बारे में भी नहीं कह सकते कि हम अपनी माँ के प्यार,त्याग का कोई बदला चुका सकते है.शायद माँ बदला चाहती भी नहीं किन्तु ये तो हर माँ की इच्छा होती है कि उसके बच्चे उसे महत्व दें उसका सम्मान करें किन्तु अफ़सोस बच्चे अपनी आगे की सोचते हैं और अपना बचपन बिसार देते हैं.हर बच्चा बड़ा होकर अपने बच्चों को उतना ही या कहें खुद को मिले प्यार से कुछ ज्यादा ही देने की कोशिश करता है किन्तु भूल जाता है की उसका अपने माता-पिता की तरफ भी कोई फ़र्ज़ है.माँ का बच्चे के जीवन में सर्वाधिक महत्व है क्योंकि माँ की तो सारी ज़िन्दगी ही बच्चे के चारो ओर ही सिमटी होती है.माँ के लिए कितना भी हम करें वह माँ ...

"माँ ममता और बचपन"

माँ की ममता एक बच्चे के जीवन की अमूल्य धरोहर होती है । माँ की ममता वो नींव का पत्थर होती है जिस पर एक बच्चे के भविष्य की ईमारत खड़ी होती है । बच्चे की ज़िन्दगी का पहला अहसास ही माँ की ममता होती है । उसका माँ से सिर्फ़ जनम का ही नही सांसों का नाता होता है । पहली साँस वो माँ की कोख में जब लेता है तभी से उसके जीवन की डोर माँ से बंध जाती है । माँ बच्चे के जीवन के संपूर्ण वि़कास का केन्द्र बिन्दु होती है । जीजाबाई जैसी माएँ ही देश को शिवाजी जैसे सपूत देती हैं । जैसे बच्चा एक अमूल्य निधि होता है वैसे ही माँ बच्चे के लिए प्यार की , सुख की वो छाँव होती है जिसके तले बच्चा ख़ुद को सुरक्षित महसूस करता है । सारे जहान के दुःख तकलीफ एक पल में काफूर हो जाते हैं जैसे ही बच्चा माँ की गोद में सिर रखता है ।माँ भगवान का बनाया वो तोहफा है जिसे बनाकर वो ख़ुद उस ममत्व को पाने के लिए स्वयं बच्चा बनकर पृथ्वी पर अवतरित होता है । एक बच्चे के लिए माँ और उसकी ममता का उसके जीवन में बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान होता है । मगर हर बच्चे को माँ या उसकी ममता नसीब नही हो पाती । कुछ बच्चे जिनके सिर से माँ का...