Skip to main content

माँ कुछ नहीं होती

माँ कुछ नहीं होती 
कहते हैं सब 
माँ वो होती है
जो बच्चे की 
पहली गुरु होती है
कौन मानता है 
कौन समझता है
माँ तो सिर्फ 
जरूरत पर 
प्रयोग की जाने वाली
वस्तु होती है
जिसकी भावनाओं से 
खेला जा सके
अपने आंसुओं से जिसे
पिघलाया जा सके
जिसे रोज ये पाठ 
याद कराया जाए
माँ तो त्याग  और स्नेह 
की प्रतिमूर्ति होती है
और वो इसी भंवरजाल में
उम्र भर उलझी रहे

कहते हैं सब 
माँ वो होती है 
जो भगवान से भी
बढ़कर होती है
मगर कहाँ होती है
अभी जाना किसी ने
जब माँ को घर से निकाल
चौराहे पर खड़ा कर देते हैं 
तब भगवान का कौन सा 
रूप होती है वो   
माँ तो सिर्फ 
वक्ती जरूरत होती है
जब तक हड्डियाँ 
चलती रहती हैं
तभी तक कुछ 
क़द्र होती है
उसके बाद तो 
माँ सिर्फ एक 
घर के कोने में पड़ा
गैर जरूरी सामान होती है 
जो जगह घेरे होती है

वो कहते हैं 
माँ घर की शान होती है
कहाँ होती है ?
कब होती है ?
शायद तभी तक 
जब तक समाज से 
बच्चे की गलती पर भी 
लड़ जाती है पर 
उस पर न आंच आने देती है 
हर गुनाह हर दोष को 
छुपा लेती है जब तक 
तभी तक माँ , माँ होती है
जिस दिन दोष दिखा दिया
उस दिन से माँ की पदवी से
गिरा दिया जाता है
फिर माँ न माँ होती है
वो तो सिर्फ 
मजबूरी का लिहाफ होती है
जिसे फटने पर फेंक दिया जाता है
रिश्तों की दहलीज पर 
खड़ी एक कमजोर 
बेबस , लाचार
कड़ी के सिवा 
और कुछ नहीं होती 
जो तपस्या त्याग 
की मूर्ति कहलाये 
जाने की कीमत चुकाती है 
मगर उफ़ न कर पाती है
इसलिए कहती हूँ 
माँ कुछ नहीं होती

Comments

haan pyaari maa , bhagwaan si maa ke saath yah satya bhi juda hota hai ...
DR. ANWER JAMAL said…
हम सायादार पेड़ ज़माने के काम आये
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए
इंसान स्वार्थ में अंधा हो गया है !
Bahut hi maarmik ... koi aisa kaise ho sakta hai ...
Shalini kaushik said…
vastvikta se paripoorit.
bahut sundar maarmik prastuti..
sach maa maa hoti hai..
uff..... yeh bhi sach hai..... marmik rachna
सदा said…
बिल्‍कुल सही कहा है आपने ...।
POOJA... said…
kahi ka satya... kadwa satya...
na jane maa ke hi saath aisa kyu hota hai???
kya bhagwaan jaisi maa ka koi mol bhagwaan ki nazaron mein bhi nahi hota???

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उन...

माँ तो माँ है...

कितना सुन्दर नाम है इस ब्लॉग का प्यारी माँ .हालाँकि प्यारी जोड़ने की कोई ज़रुरत ही नहीं है क्योंकि माँ शब्द में संसार का सारा प्यार भरा है.वह प्यार जिस के लिए संसार का हर प्राणी भूखा है .हर माँ की तरह मेरी माँ भी प्यार से भरी हैं,त्याग की मूर्ति हैं,हमारे लिए उन्होंने अपने सभी कार्य छोड़े और अपना सारा जीवन हमीं पर लगा दिया. शायद सभी माँ ऐसा करती हैं किन्तु शायद अपने प्यार के बदले में सम्मान को तरसती रह जाती हैं.हम अपने बारे में भी नहीं कह सकते कि हम अपनी माँ के प्यार,त्याग का कोई बदला चुका सकते है.शायद माँ बदला चाहती भी नहीं किन्तु ये तो हर माँ की इच्छा होती है कि उसके बच्चे उसे महत्व दें उसका सम्मान करें किन्तु अफ़सोस बच्चे अपनी आगे की सोचते हैं और अपना बचपन बिसार देते हैं.हर बच्चा बड़ा होकर अपने बच्चों को उतना ही या कहें खुद को मिले प्यार से कुछ ज्यादा ही देने की कोशिश करता है किन्तु भूल जाता है की उसका अपने माता-पिता की तरफ भी कोई फ़र्ज़ है.माँ का बच्चे के जीवन में सर्वाधिक महत्व है क्योंकि माँ की तो सारी ज़िन्दगी ही बच्चे के चारो ओर ही सिमटी होती है.माँ के लिए कितना भी हम करें वह माँ ...

"माँ ममता और बचपन"

माँ की ममता एक बच्चे के जीवन की अमूल्य धरोहर होती है । माँ की ममता वो नींव का पत्थर होती है जिस पर एक बच्चे के भविष्य की ईमारत खड़ी होती है । बच्चे की ज़िन्दगी का पहला अहसास ही माँ की ममता होती है । उसका माँ से सिर्फ़ जनम का ही नही सांसों का नाता होता है । पहली साँस वो माँ की कोख में जब लेता है तभी से उसके जीवन की डोर माँ से बंध जाती है । माँ बच्चे के जीवन के संपूर्ण वि़कास का केन्द्र बिन्दु होती है । जीजाबाई जैसी माएँ ही देश को शिवाजी जैसे सपूत देती हैं । जैसे बच्चा एक अमूल्य निधि होता है वैसे ही माँ बच्चे के लिए प्यार की , सुख की वो छाँव होती है जिसके तले बच्चा ख़ुद को सुरक्षित महसूस करता है । सारे जहान के दुःख तकलीफ एक पल में काफूर हो जाते हैं जैसे ही बच्चा माँ की गोद में सिर रखता है ।माँ भगवान का बनाया वो तोहफा है जिसे बनाकर वो ख़ुद उस ममत्व को पाने के लिए स्वयं बच्चा बनकर पृथ्वी पर अवतरित होता है । एक बच्चे के लिए माँ और उसकी ममता का उसके जीवन में बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान होता है । मगर हर बच्चे को माँ या उसकी ममता नसीब नही हो पाती । कुछ बच्चे जिनके सिर से माँ का...