लंदन। वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि अपने मृत शिशु को देखकर चिंपाजी मांएं भी विलाप करती हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक़ चिंपाजी मांओं का अपने बच्चों से बहुत गहरा लगाव होता है और वे दो वर्ष के होने तक उन्हें अपने से चिपकाए रखती हैं। एक वीडियो में देखा गया है कि चिंपाजी मां अपने 16 माह के बच्चे की मौत के बाद विलाप कर रही है व उसे छाती से लगाए रहती है।
अमर उजाला, नई दिल्ली, 2 फ़रवरी 2011, P. 14
अमर उजाला, नई दिल्ली, 2 फ़रवरी 2011, P. 14
Comments
मेरी भीगी हुई आँखों में अब ख़्वाब पलते हैं
कंवल के फूल जैसे झील के पानी में रहते हैं
Nice post.
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती !
इस तरह वो मेरे गुन्हाओं को धो देती है !
माँ बहुत गुस्से मै होती है तो रो देती है !