प्रेम से युक्त है वह आँचल,
स्नेह से संयुक्त है वह आँचल,
ममता का आगार है वह आँचल,
प्यार का भंडार है वह आँचल,
सुख में प्यार छलकाता है वह आँचल,
दुःख में गले लगाता है वह आँचल,
सब पर प्यार लुटाता है वह आँचल,
सबको पास बुलाता है वह आँचल,
शक्ति से परिपूर्ण है वह आँचल,
धेर्य से सम्पूर्ण है वह आँचल,
और नहीं कोई ,वह है ,
"माँ का आँचल"
स्नेह से संयुक्त है वह आँचल,
ममता का आगार है वह आँचल,
प्यार का भंडार है वह आँचल,
सुख में प्यार छलकाता है वह आँचल,
दुःख में गले लगाता है वह आँचल,
सब पर प्यार लुटाता है वह आँचल,
सबको पास बुलाता है वह आँचल,
शक्ति से परिपूर्ण है वह आँचल,
धेर्य से सम्पूर्ण है वह आँचल,
और नहीं कोई ,वह है ,
"माँ का आँचल"
Comments
मुझको अपनी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी
फ़लक=आसमान
माँ का आँचल आसमान से भी ज़्यादा अच्छा लगता है कि इसमें प्यार का अहसास है ।
धेर्य से सम्पूर्ण है वह आँचल,
sach hai...
ek sunder rachna!