Skip to main content

"मेरे अपने कौन ?"

मेरे अपने
कौन ?


पति 

बेटा
या बेटियाँ
कौन हैं
मेरे अपने ?


ता-उम्र 

हर रिश्ते में
अपना
अस्तित्व
बाँटती रही
ज़िन्दगी भर
छली जाती रही
मगर उसमे ही
अपना सुख
मानती रही


पत्नी का फ़र्ज़ 

निभाती रही
मगर कभी
पति की
प्रिया ना
बन सकी
मगर उसके
जाने के बाद
भी कभी
होंसला ना
हारती रही


माँ के फ़र्ज़

से कभी
मूँह ना मोड़ा
रात -दिन
एक किया
जिस बेटे
के लिए
ज़माने से
लड़ गयी
वो भी
एक दिन
ठुकरा गया
उस पर
सठियाने का
इल्ज़ाम
लगा गया
उसकी
गृहस्थी की
बाधक बनी
तो भरे जहाँ में
अकेला छोड़
दूर चला गया

पति ना रहे 

बेटा ना रहे
तो कम से कम
एक माँ का
आखिरी सहारा
उसकी बेटियां
तो हैं
इसी आस में
जीने लगती है
ज़हर के घूँट
पीने लगती है


मगर एक दिन 

बेटियाँ भी
दुत्कारने
लगती हैं
ज़मीन- जायदाद
के लालच में
माँ को ही
कांटा समझने
लगती हैं

रिश्तों की 

सींवन
उधड़ने लगी
आत्म सम्मान
की बलि
चढ़ने लगी
अपमान के
घूँट पीने लगी
जिन्हें अपना
समझती थी
वो ही गैर
लगने लगी
जिनके लिए
ज़िन्दगी लुटा दी
आज उन्ही को
बोझ लगने लगी
उसकी मौत की
दुआएँ होने लगी
और वो इक पल में
हजारों मौत
मरने लगी


कलेजा फट 

ना गया होगा
उसका जिसे
भरे बाज़ार
लूटा हो
अपना कहलाने
वाले रिश्तों ने


वक्त और किस्मत 

की मारी
अब कहाँ जाये
वो बूढी
दुखियारी
लाचार
बेबस माँ
जिसका
कलेजा बींधा
गया हो
दो मीठे
बोलों को
जो तरस
गयी हो
व्यंग्य बाणों
से छलनी
की गयी हो


हर सहारा 

जिसका
जब टूट जाये
दर -दर की
भिखारिन
वो बन जाए
फिर
कहाँ और
कैसे
किसमे
किसी
अपने को
ढूंढें ?

Comments

Sunil Kumar said…
sachhai ko vayan karti hui maemsparshi rachna......
फिर
कहाँ और
कैसे
किसमे
किसी
अपने को
ढूंढें ?
मार्मिक अभिव्यक्ति। क्या कहें हर हाल मे एक माँ ही पिसती है भले पत्नी हो बेटी हो या बहन हो और माँ वो तो पिसती ही है। शुभकामनायें।
DR. ANWER JAMAL said…
एक किरदारे-बेकसी है माँ
ज़िन्दगी भर मगर हंसी है माँ

सारे बच्चों से माँ नहीं पलती
सारे बच्चों को पालती है माँ

@ वंदना गुप्ता जी ! आपका स्वागत है 'प्यारी माँ' के प्यारे साये तले ।
आपकी रचना दिल को गहराई तक छू गई । ऐसे ही सोई हुई संवेदनाएं जगाने की आज शदीद ज़रूरत है । आपकी कविता का ज़िक्र हमने अपने ब्लाग 'मन की दुनिया' पर भी किया था ।
बराय मेहरबानी आप उसे भी देखिएगा। वहाँ भी सरसों के फूल खिले हुए हैं ।
धन्यवाद !
S.M.Masoom said…
वंदना जी एक बेहतरीन कविता के लिए बधाई . अब कहाँ जाये
वो बूढी
दुखियारी
लाचार
बेबस माँ
जिसका
कलेजा बींधा
गया हो
दो मीठे
बोलों को
जो तरस
गयी हो
.
अलफ़ाज़ नहीं मिलते आप की इन पंक्तिओं की तारीफ करने के लिए..

.
जब खिलौने को मचलता है कोई गुरबत का फूल ।
आंसूओं के साज़ पर बच्चे को बहलाती है माँ ॥

फ़िक्र के शमशान में आखिर चिताओं की तरह ।
जैसी सूखी लकडीयां, इस तरह जल जाती है माँ ॥
रिश्तों की
सींवन
उधड़ने लगी
आत्म सम्मान
की बलि
चढ़ने लगी
अपमान के
घूँट पीने लगी
जिन्हें अपना
समझती थी
वो ही गैर
लगने लगी
जिनके लिए
ज़िन्दगी लुटा दी
आज उन्ही को
बोझ लगने लगी
उसकी मौत की
दुआएँ होने लगी
और वो इक पल में
हजारों मौत
मरने लगी

मार्मिक अभिव्यक्ति।
Minakshi Pant said…
माँ के दर्द को खूबसूरती से दिखाती सुन्दर रचना !
बधाई दोस्त !
Roshi said…
bahut sunder likha hai
माँ के दर्द को खूबसूरती से दिखाती सुन्दर रचना !
..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती

Popular posts from this blog

माँ बाप की अहमियत और फ़ज़ीलत

मदर्स डे पर विशेष भेंट  इस्लाम में हुक़ूक़ुल ऐबाद की फ़ज़ीलत व अहमियत इंसानी मुआशरे में सबसे ज़्यादा अहम रुक्न ख़ानदान है और ख़ानदान में सबसे ज़्यादा अहमियत वालदैन की है। वालदैन के बाद उनसे मुताल्लिक़ अइज़्जा वा अक़रबा के हुक़ूक़ का दर्जा आता है डाक्टर मोहम्मद उमर फ़ारूक़ क़ुरैशी 1 जून, 2012 (उर्दू से तर्जुमा- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम) दुनिया के हर मज़हब व मिल्लत की तालीमात का ये मंशा रहा है कि इसके मानने वाले अमन व सलामती के साथ रहें ताकि इंसानी तरक़्क़ी के वसाइल को सही सिम्त में रख कर इंसानों की फ़लाहो बहबूद का काम यकसूई के साथ किया जाय। इस्लाम ने तमाम इंसानों के लिए ऐसे हुक़ूक़ का ताय्युन किया है जिनका अदा करना आसान है लेकिन उनकी अदायगी में ईसार व कुर्बानी ज़रूरी है। ये बात एक तरह का तर्बीयती निज़ाम है जिस पर अमल कर के एक इंसान ना सिर्फ ख़ुद ख़ुश रह सकता है बल्कि दूसरों के लिए भी बाइसे राहत बन सकता है। हुक़ूक़ की दो इक़्साम हैं । हुक़ूक़ुल्लाह और हुक़ूक़ुल ऐबाद। इस्लाम ने जिस क़दर ज़ोर हुक़ूक़ुल ऐबाद पर दिया है इससे ये अमर वाज़ेह हो जाता है कि इन हुक़ूक़ का कितना बुलंद मुक़ाम है और उनकी अ

माँ की ममता

ईरान में सात साल पहले एक लड़ाई में अब्‍दुल्‍ला का हत्यारा बलाल को सरेआम फांसी देने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. इस दर्दनाक मंजर का गवाह बनने के लिए सैकड़ों का हुजूम जुट गया था. बलाल की आंखों पर पट्टी बांधी जा चुकी थी. गले में फांसी का फंदा भी  लग चुका था. अब, अब्‍दुल्‍ला के परिवार वालों को दोषी के पैर के नीचे से कुर्सी हटाने का इंतजार था. तभी, अब्‍दुल्‍ला की मां बलाल के करीब गई और उसे एक थप्‍पड़ मारा. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान कर दिया कि उन्‍होंने बलाल को माफ कर दिया है. इतना सुनते ही बलाल के घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. बलाल और अब्‍दुल्‍ला की मां भी एक साथ फूट-फूटकर रोने लगीं.

माँ को घर से हटाने का अंजाम औलाद की तबाही

मिसालः‘आरूषि-हेमराज मर्डर केस’ आज दिनांक 26 नवंबर 2013 को विशेष सीबीाआई कोर्ट ने ‘आरूषि-हेमराज मर्डर केस’ में आरूषि के मां-बाप को ही उम्रक़ैद की सज़ा सुना दी है। फ़जऱ्ी एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए डा. राजेश तलवार को एक साल की सज़ा और भुगतनी होगी। उन पर 17 हज़ार रूपये का और उनकी पत्नी डा. नुपुर तलवार पर 15 हज़ार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों को ग़ाजि़याबाद की डासना जेल भेज दिया गया है। डा. नुपुर तलवार इससे पहले सन 2012 में जब इसी डासना जेल में बन्द थीं तो उन्होंने जेल प्रशासन से ‘द स्टोरी आॅफ़ एन अनफ़ार्चुनेट मदर’ शीर्षक से एक नाॅवेल लिखने की इजाज़त मांगी थी, जो उन्हें मिल गई थी। शायद अब वह इस नाॅवेल पर फिर से काम शुरू कर दें। जेल में दाखि़ले के वक्त उनके साथ 3 अंग्रेज़ी नाॅवेल देखे गए हैं।  आरूषि का बाप राकेश तलवार और मां नुपुर तलवार, दोनों ही पेशे से डाॅक्टर हैं। दोनों ने आरूषि और हेमराज के गले को सर्जिकल ब्लेड से काटा और आरूषि के गुप्तांग की सफ़ाई की। क्या डा. राजेश तलवार ने कभी सोचा था कि उन्हें अपनी मेडिकल की पढ़ाई का इस्तेमाल अपनी बेटी का गला काटने में करना पड़ेगा?