मुंबई।। नशे की लत के चलते एक कलयुगी बेटे ने मां को आग लगाकर मारने की कोशिश की। दिल को झकझोर देने वाला यह मामला भांडुप का है।
भांडुप पुलिस के इंस्पेक्टर पी. भरगुडे के अनुसार, अश्मि गुरखा चाल में रहने वाला बेरोजगार रूपेश जिंगारे (25) नशे का आदी था। नशे की लत के लिए वह आए दिन अपनी मां निर्मला (50) से पैसे की मांग करता था। शनिवार को जब मां ने उसे पैसे देने से मना किया, तो रूपेश ने गुस्से में अपनी मां पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की। इस घटना में निर्मला चालीस फीसदी जल गई। उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रूपेश को हिरासत में ले लिया है।
भांडुप पुलिस के इंस्पेक्टर पी. भरगुडे के अनुसार, अश्मि गुरखा चाल में रहने वाला बेरोजगार रूपेश जिंगारे (25) नशे का आदी था। नशे की लत के लिए वह आए दिन अपनी मां निर्मला (50) से पैसे की मांग करता था। शनिवार को जब मां ने उसे पैसे देने से मना किया, तो रूपेश ने गुस्से में अपनी मां पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की। इस घटना में निर्मला चालीस फीसदी जल गई। उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रूपेश को हिरासत में ले लिया है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/11502256.cms
Comments