धैर्य है स्फूर्ति है , ममता की मूर्ति है , शक्ति स्वरूपा है , प्रेम की प्रतिरूपा है , उर्जा की खान है , बच्चों की जान है , विज्ञान से नाता उसका , अंतरिक्ष भी भाता उसको , पति का वो मान है , विश्व की वो शान है , प्रकृति की शक्ति है , स्नेहमयी जननी है |
बस एक माँ है जो मुझ से कभी ख़फ़ा नहीं होती