Disclaimer - यहाँ दी गयी जानकारी केवल शैक्षिक एवं सूचना के प्रसार हेतु है. यह जानकारी किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श या व्यवसायिक चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी का विकल्प न समझी जाए. इस जानकारी के दुरूपयोग की ज़िम्मेदारी लेखिका या सबाई परिवार की नहीं है. पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी में सम्बंधित चिकित्सा कर्मचारी से परामर्श करें. -अल्पना वर्मा विज्ञान कार्यशाला में मैंने कहा था कि मैं स्त्रियों के स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ पोस्ट ले कर आऊंगी..थोड़ी देर से ही सही इस श्रृंखला को आरम्भ करते हुए आज मैं जिस विषय पर आप से बात करूंगी वह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. चूँकि इस ब्लॉग को पुरुष भी पढते हैं तो इस पोस्ट पर यह प्रश्न उठ सकता है कि क्या महिलाओं की इस 'निजी 'कही जानी वाली जानकारी को पुरुषों को भी बताना कितना ज़रुरी है? उसका यह जवाब है कि आज हम जिस २१ वीं सदी में हैं उस में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिला कर स्त्रियाँ भी काम कर रही हैं.ऐसे म...
बस एक माँ है जो मुझ से कभी ख़फ़ा नहीं होती